आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ आज रिलीज हो गई है। हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता और मानू ऋषि हैं। फिल्म की कहानी दो पुरुषों पर आधारित है जो प्यार में होते हैं और अपने परिवार को उनके प्यार को अपनाने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं। इस फिल्म के साथ विक्की कौशल की फिल्म ‘भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ भी रिलीज हुई है।
Can you believe that I never shipped Ayushmann with any of his other costars until Jeetu came along? Living for this duo rn 🥰💘💞💕 #ShubhMangalZyadaSaavdhan pic.twitter.com/La0d516CYt
— ☽ (@aestheticallyFM) February 18, 2020
https://twitter.com/zmilap/status/1230561472398315520?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1230561472398315520&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-shubh-mangal-zyada-saavdhan-ayushmann-khurrana-film-shubh-mangal-zyada-saavdhan-fans-reaction-on-twitter-in-hindi-3039723.html
ट्रेड एनालिस्ट लिखते हैं कि आयुष्मान खुराना जो फिल्म का चुनाव करते हैं वह काफी शानदार है। शुभ मंगल ज्यादा सावधान उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। आयुष्मान, एक ऐसे स्टार हैं जो सोशली काफी एक्टिव रहते हैं। एंटरटेनमेंट के मामले में यह शानदार हैं।
For the love of #jeetu #tvf reunion… #shubhmangalzyadasaavdhan the film is a laugh riot… a complete family entertainer… @ayushmannk in top form. I think he can convince even the unconvincibles to take a chance on love and #genderequity @jitendrak1 #astarisborn pic.twitter.com/2eXZamxYxf
— Sumeet Vyas (@vyas_sumeet) February 20, 2020
हालांकि, दोनों ही फिल्मों का प्लॉट एकदम अलग है और ऑडियंस भी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म धमाल मचाती है यह देखना बाकी है। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड सितारों समेत ट्रेड एनालिस्ट शामिल हुए थे। ट्विटर पर इस फिल्म को देखने के बाद रिस्पॉन्स आने शुरू हो चुके हैं। फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पढ़ें ट्विटर रिएक्शन्स..