जौनपुर। रुधौली गांव में सुबह तालाब के किनारे आम के पेड़ की डाल में मफलर से फांसी के सहारे लटकी युवक की लाश दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। युवक की शिनाख्त हो गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस भी इससे इंकार नहीं कर रही है लेकिन उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। गांव निवासी अखिल गुप्ता सुबह शौच के लिए गांव के उत्तर तरफ नहर के किनारे जा रहे थे। इसी बीच तालाब किनारे आम के पेड़ में युवक की लाश लटकी देख उनकी घिग्घी बंध गई । उनके शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदा खोलकर शव को नीचे उतारा।
तलाशी में युवक की जेब से मोबाइल फोन मिला। उसमें फीड नंबर पर संपर्क किए जाने पर उसकी पहचान इसी थाना क्षेत्र के अरसियां गांव निवासी जय किशन (22) पुत्र सूरज के रूप में हुई। खबर दिए जाने पर आए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। जय किशन दिल्ली में रहकर प्लंबर का काम करता था। बीते दो फरवरी को उसने घर पर मोबाइल से बात भी की थी। परिजनों के मुताबिक उसने घर आने की चर्चा की थी लेकिन इसके बाद कोई बात नहीं हुई। वह दिल्ली से कब और किन परिस्थितियों में आया यह भी साफ नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।