ब्रेकिंग:

आम आदमी पार्टी चला रही अनोखा अभियान, ताजमहल पर धरना देने का ऐलान

आगरा। आम आदमी पार्टी ने ताजमहल के टिकट दर में वृद्धि का विरोध किया है। पहले जो टिकट 50 रुपये का था, वो अब बढ़ाकर 250 रुपये का कर दिया है। आगरा के दो सांसद व नौ विधायक जनता के साथ हो रही खुली लूट का साथ दे रहे हैं। इसी टिकट वृद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी ‘सेल्फी विद ताजमहल वो भी मुफ्त’ कार्यक्रम चला रही है। यह मुहिम सबसे पहले पंचकुइयां के राम मंदिर के सामने से शुरू की गई। जल्द ही ताजमहल के बाहर पार्क पर भी सैलानियों के साथ चलाई जायेगी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल बाजपेयी ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों को चैन से जीने नहीं देगी।

अमीरों के लिए काम कर रही है। यदि कोई ताजमहल पर जाना चाहे तो बगीचों के 50 रुपये और मुख्य गुंबद के 200 रुपये अलग से दे। ये पिछले 70 सालों में कभी नहीं हुआ। लूट बंद होनी चाहिए नहीं तो ताजमहल पर ही धरना दिया जायेगा। आज के विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से कपिल बाजपेयी के साथ अनमोल बंसल, जे के गुप्ता, पवन प्रजापति, प्रियंका शर्मा, योगेश उपाध्याय, ओमप्रकाश प्रजापति, कुशलपाल नादऊ, सुनहरी लाल धारिया, योगेश, मनीष, मास्टर नेमीचंद, पूरनचंद, गुड्डू गोला आदि उपस्थित रहे। सभी साथियों ने निर्णय लिया कि यह अभियान गली-गली सरकार की लूट के नाम से चलाया।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com