भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बन रही फिल्म सारे जहां से अच्छा अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है। इस फिल्म के लिए सबसे पहला नाम आमिर खान का सामने आया था लेकिन फिर कुछ ही दिनों बाद ये खबर आई थी कि इसे शाहरुख खान करेंगे। फिर सुशांत सिंह राजपूत, विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन के नाम भी सामने आए लेकिन किसी के नाम को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई। वहीं अब खबरें हैं कि इस फिल्म में रणबीर कपूर राकेश शर्मा का किरदार में दिखेंगे। मेकर्स जल्द ही रणबीर को लेकर फाइनल अनाउंसमेंट करने वाले हैं। बता दें फिल्म सारे जहां से अच्छा का नाम पहले सैल्यूट था।
फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अयान मुर्खजी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट,अमिताभ बच्चन, मौनी राॅय मुख्य किरदार में हैं। वहीं अब खबरें हैं कि इस फिल्म में रणबीर कपूर राकेश शर्मा का किरदार में दिखेंगे। मेकर्स जल्द ही रणबीर को लेकर फाइनल अनाउंसमेंट करने वाले हैं। बता दें फिल्म सारे जहां से अच्छा का नाम पहले सैल्यूट था। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अयान मुर्खजी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट,अमिताभ बच्चन, मौनी राॅय मुख्य किरदार में हैं।