
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद दो फिल्मों पर काम शुरू करेंगे। आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान के साथ नजर आने वाली हैं। कोरोना के चलते यह फिल्म काफी प्रभावित हुई है।
आमिर खान अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर भी काम में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि वह दो फिल्में प्रोड्यूस करने वाले हैं। इन फिल्मों में से एक फिल्म को आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव निर्देशित करने वाली हैं।
इससे पहले वह ‘धोबी घाट’ का निर्देशन कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी। फिलहाल आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को फिनिश करने में जुटे हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी आमिर खान और किरण राव ही हैं।