राहुल यादव, लखनऊ ।जनता दल यू के प्रदेश कार्यालय में आपातकाल और लोकतंत्र पर गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी के प्रमुख अतिथि एवं वक्ता पूर्व सांसद राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं प्रवक्ता के सी त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा है कि 46 वर्ष पहले आज के दिन ही देश में आपातकाल लागू किया था इस काले कानून के तहत देश के तमाम राजनीतिक नेता कार्यकर्ता मीडिया के प्रमुख साथियों को जेल में डाल दिया गया । आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया । उन्होंने बताया कि जेल में सभी राजनीतिक बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। समूचे विपक्ष ने एक स्वर में श्रीमती गांधी के इस्तीफे की मांग की और राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए मुरारजी भाई और नानाजी देशमुख के नेतृत्व में संघर्ष समिति बनाया गया । आखिरकार 25 जून की शाम को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का आवाहन किया की सरकार के आदेश ना माने। इसके बाद 25 जून 1975 को मध्य रात्रि में आपातकाल लगा दिया जे पी, मुरारजी भाई, चौधरी चरण सिंह, जॉर्ज फर्नांडिस, अटल बिहारी वाजपेई, मधु मिलन समेत लगभग दो लाख नेताओं और कार्यकर्ताओं को बगैर कारण बताएं डी आई आर और मिश्रा ने गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप नय्यर सहित लगभग 200 पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता अनूप सिंह पटेल ने की तथा सुशील कश्यप , प्रोफेसर के के त्रिपाठी, भैया हरिशंकर पटेल , शैलेंद्र कुमार वर्मा , मनीष नंदन ,डॉक्टर जितेंद्र सिंह ,आकाश यादव, यासमीन जहां ,मालती यादव, पवन कुमार गुप्ता ,हिमांशु यादव, सुदेश कुमार शर्मा, योगेश कुमार, संजय धनगर ,चौधरी जयवीर सिंह ,अमर सिंह कटिहार।
आपातकाल में जेल बंदियों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार: के सी त्यागी
Loading...