सुल्तानपुर। जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के उडरी गांव में स्थित ईंट-भट्ठे पर एक मजदूर की आपसी विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ राज्य के जहांगीचांपा जिले के उरादा थाना के कनकी गांव निवासी इतवार पुत्र संतू अखण्डनगर थाना के उडरी गांव में स्थित राकेश वर्मा के ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। छत्तीसगढ़ के कई अन्य मजदूर भी इसी भट्ठे पर रोजगार से जुड़े हैं।
रविवार की रात कुछ मजदूर शराब के नशे में आपस में मारपीट कर रहे थे। इतवार ने उनके बीच समझौता कराकर झगड़ा शांत करा दिया। इसके बाद वह सोने चला गया। रात में जगदीश ने उसके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। भट्ठा मालिक की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के रिश्तेदार दिलीप की ओर से पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है। पुलिस ने जगदीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।