मछरेहटा/सीतापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम राम नगर मे मंगलवार को हुए आपसी विवाद के चलते रामकुमार पुत्र दुजयीकी जान चली गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पृथ्वी पाल और बराती निवासी मोहकमपुर रामकुमार पुत्र दुजयी के घर पहुंचे । वही पर सभी लोगो ने बैठकर दावत उड़ाई । इसके बाद किसी बात को लेकर आपस मे विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि लाठी डंडे चलने लगे जिससे रामकुमार को गम्भीर चोटें आई । विवाद की सूचना रामकुमार की पत्नी ने थाने मे दी । पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रामकुमार को अस्पताल पहुंचाया । गम्भीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया जहां बुधवार की रात रामकुमार की मौत हो गई ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा ने अपना जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर आज लगभग साढ़े ग्यारह बजे मछरेहटा टेम्पो स्टैण्ड से राजकुमार पुत्र बराती रामसागर पुत्र बराती निवासी रामनगर बराती पुत्र जालिम पृथ्वी पाल पुत्र हिरयी निवासी मोहकमपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की । गिरफ्तार करने मे में एस आई कैलाश यादव सिपाही पिन्टू चौधरी राजकुमार और जागेश का प्रयास सराहनीय रहा। रामकुमार को गम्भीर चोटें आई । विवाद की सूचना रामकुमार की पत्नी ने थाने मे दी । पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रामकुमार को अस्पताल पहुंचाया ।