सीतापुर। थाना सिधौली ताजा मामला ग्राम सभा के खजुरिया के अंतर्गत खजुरिया में अंकुल उम्र 22 वर्ष पुत्र छोटेलाल ने रात करीब 1 बजे के टाइम में युवक ने घर के पूरब साइड जाकर नहर के पास जैती के पेड़ फांसी लगाकर अपनी जान गवा दी । सुबह युवक पिता के छोटे लाल ने अंकुल का लटका हुआ शव देखकर वह चिल्ला उठे चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले लोग इकट्ठा हुए यह देख कर गावँ के लोगो ने तुरंत थाना सिधौली में सूचना दी । सूचना पाकर इंस्पेक्टर अमोद रंजन चौधरी हल्का इंचार्ज गोविंद सिंह अवधेश यादव जितेंद्र यादव मौके पर पहुच कर पूछताछ करके लाश को पोस्ट मार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक अंकुल ने आग लगाकर जान देने की कोशिश की थी ।
लेकिन उसके बड़े भाई दीपू उम्र 27 ने डायल 100 को सूचना दी सूचना पाकर जितेंद्र यादव मौके पर आकर समझा के चले गए थे उसके बाद युवक ने अपनी बीबी को व अपनी माँ को भी मारा उसके बाद उसने सराब पीकर फांसी लगा ली। युवक शादी के वर्ष पूर्व मुंडेरवा गावँ से हुई थीं।परिवार में मा बाप का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर इंस्पेक्टर अमोद रंजन चौधरी हल्का इंचार्ज गोविंद सिंह अवधेश यादव जितेंद्र यादव मौके पर पहुच कर पूछताछ करके लाश को पोस्ट मार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया।