पटना: चर्चित चारा घोटाला के एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो को रांची की सीबीआई अदालत ने साढ़े तीन साल जेल और पांच लाख जुर्माने की सजा सुनाई है. कोर्ट का फैसला आने के बाद लालू यादव के ट्विटर हैंडल से एक बाद एक कई ट्वीट किये गये हैं. लालू यादव ने सजा के ऐलान के बाद बिहारवासियों के नाम एक पत्र जारी किया है. यह पत्र उनके ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है ‘आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूँ और याद कर रहा हूँ अन्याय और ग़ैर बराबरी के खिलाफ..’ ट्विटर पर जारी पत्र में लालू ने बिहारवासियों से अपने मन की बात कही है. लालू अपने पत्र की शुरुआत में लिखते हैं ‘ मेरे प्रिय बिहारवासियों, आप सबों के नाम से ये पत्र लिख रहा हूं और याद कर रहा हूं अन्याय और गैर बराबरी के खिलाफ अपने लंबे सफर को, हासिल हुई मंजिलों को और सोच रहा हूं अपने दलित, पिछड़े और अत्यंत पिछड़े जनों के बाकी बचे अधिकारों की लड़ाई को’.
आपका लालू तो बोलेगा चाहे जो सजा दो : बिहारवासियों के नाम राजद सुप्रीमो का खुला खत
Loading...