मेरठ: यूपी के मेरठ में सोमवार दोपहर मेडिकल थानाक्षेत्र में स्थित आनंद अस्पताल में एक शख्स ने अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मेडिकल थानाक्षेत्र के जागृति विहार निवासी विशाल सोमवार दोपहर अचानक अस्पताल परिसर में घुसा और अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के मुतबिक युवक को अस्पताल में घुसने से रोकने की काफी कोशिश की गई लेकिन वह बिना रुके हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर जा पहुंचा। इसके बाद युवक ने छलांग लगा दी और सिर के बल जमीन पर आ गिरा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जेब से निकले आधार कार्ड से उसका नाम और पता मालूम चला। पुलिस के अनुसार युवक का घर अस्पताल से कुछ ही दूरी पर है। पुलिस मृतक के घर पहुंची है जहां परिजनों से मामले में पूछताछ की जाएगी। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक का कोई परिचित भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।
आनंद अस्पताल में एक शख्स ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, फैली सनसनी
Loading...