ब्रेकिंग:

‘आनंदी गांव की लाडली’ के लिये दिखी रोमांचित ऋतु श्री

मुंबई। छोटे पर्दे की जानीमानी अभिनेत्री ऋतु श्री अपने आने वाले सीरियल आनंदी गांव की लाडली’ के लिये बेहद रोमांचित है। डीडी किसान चैनल पर आज से प्रसारित होने जा रहे सीरियल ‘आनंदी गांव की लाडली’ की कहानी बिहार के समस्तीपुर के गांव रोहुआ वारिसनगर की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी नायिका ऋतु श्री की कहानी भी छोटे शहर से महानगरी मुंबई पहुंचने और फिर अपने मेहनत के बलबूते फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की है। 52 एपिसोड वाला यह सीरियल आज से सोमवार से शुक्रवार को रात 8 बजे प्रसारित होगा।

झारखंड के छोटे से शहर रामगढ़ की रहने वाली ऋतु श्री ने फैशन डिजाइनर का कोर्स जयपुर से किया और वहां से इंटर्नशिप करने के लिए उनकी किस्मत ने उन्हें मुम्बई बालाजी टेलीफिल्म तक पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप के दौरान ही उन्हें बालाजी टेलीफिल्म के सीरियल ‘चंद्रकांता’ में काम करने का मौका मिल गया और उसके साथ ही फिल्म और सीरियल से उनका नाता जुड़ गया।

ऋतु श्री अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद रोमांचित है। ऋतु श्री ने कहा, यह सीरियल मेरी लाइफ के बेहद करीब है। सीरियल ‘चंद्रकांता’ में किये गए मेरे काम को लोगो ने नोटिस किया और इसके बाद मुझे सीरियल ‘कुंडली भाग्य’, ‘सीआईडी’ के अलावा बड़े बजट की फ़िल्म ‘कुली नम्बर-1’ और ‘फौजी कॉलिंग’ फ़िल्म में काम करने का मौका मिला।

इसके बाद तो किस्मत चल निकली। इस समय मेरी कई सीरियल ऑन एयर होने वाली है, जिनमे डीडी किसान पर आज से ‘आनंदी गांव की लाडली’ का प्रसारण होने जा रहा है। यह सीरियल बिहार के एक गांव की आनंदी के बारे में है जो अपने संघर्ष से गांव की अन्य औरतों की किस्मत बदल देती है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है।

ऋतु श्री ने बताया कि 52 एपिसोड वाले इस सीरियल के अलावा वह कुछ और प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके अलावा कुछ फिल्मों के लिए भी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि यदि परिवार का साथ मिले तो लड़कियां भी लड़को से कम नही है।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com