नई दिल्ली। वरिष्ठ बीजेपी नेत्री आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश की नए राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने आनंदी बेन को शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे। आज यूपी की नई राज्यपाल आंनदी बेन पटेल सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंची। यहां उनका सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा ने स्वागत किया। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर गाॅर्ड पर ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्होंने सलामी ली।
गाॅर्ड आफ ऑनर लेने के बाद राज्यपाल का काफिला राजभवन की ओर रवाना हो गया। राजभवन में रामनाईक ने प्रदेश की नई गर्वनर आंनदी बेन पटेल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा स्पीकर और सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ समेत कई मंत्रियों मौजूद थे। आनंदीबेन पटेल का जन्म मेहसाणा जिले के विजापुर तालुका के खरोद गांव में, 21 नवम्बर 1941 को एक पाटीदार परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम आनंदी बेन जेठाभाई पटेल है। मध्य प्रदेश की राज्यपाल तथा गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। वे 1998 में गुजरात की विधायक रह चुकी हैं। वे 1987 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं और गुजरात सरकार में सड़क और भवन निर्माण, राजस्व, शहरी विकास और शहरी आवास, आपदा प्रबंधन और वित्त आदि महत्वपूर्ण विभागों की काबीना मंत्री का दायित्व निभा चुकी हैं।