अशाेक यादव, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सोमवार को भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए आधे- अधूरे चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री की ओर से लोकार्पण किए गए नौ मेडिकल कॉलेज इसका प्रमाण है।
सभाजीत सिंह ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मुहैया हो पा रही हैं। ज्यादातर अभी निर्माण कार्य जारी है, लेकिन चुनावी लाभ पाने के लिए भाजपा सरकार को फीता काटने की जल्दी है। इसी हड़बड़ी में योगी सरकार आधे अधूरे चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण करा रही है। उन्हें आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की कोई जल्दी नहीं है।
इसके अलावा गोरखपुर एम्स की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान की यह बदहाली अखरने वाली है। सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण कराने जा रहे हैं, लेकिन यहांपर विभिन्न विभागों में दवाओं और अन्य चिकित्सकीय साजो सामान की किल्लत है। डॉ आवाज उठाते हैं, मगर कार्यकारी निदेशक उनकी सुनते नहीं। वहीं, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही सैनिटाइजेशन का भी कोई प्रबंध नहीं है।