ब्रेकिंग:

आदर्श विद्यालय के सात छात्र-छात्राओं को हुआ बुखार, मचा हड़कंप, सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती

रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की में भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम छापुर में आदर्श आवासीय विद्यालय में सात छात्र छात्राओं को बुखार होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस से उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। विभाग इसलिए चिंचित है क्योंकि इसी क्षेत्र में कुछ ही दिन में बुखार के कारण 12 लोगों की जान जा चुकी है। छापुर गांव में आदर्श आवासीय विद्यालय में करीब एक माह से छात्र छात्राओं को बुखार की शिकायत थी। जिसके चलते करीब 15 दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर दवाई वितरित की थी। लेकिन बृहस्पतिवार को फिर से विद्यालय की आधा दर्जन छात्र- छात्राओं को बुखार आ गया। विद्यालय प्रबंधन ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। जिस पर शाम करीब चार बजे कर्मचारी अमरीष कुमार व चालक शेखर, 108 एंबुलेंस लेकर से विद्यालय पहुंचे और छात्र मोहम्मद उमर 12 वर्ष, हसीन अहमद 22 वर्ष, उफक अहमद 18 वर्ष, मोहित कुमार 13 वर्ष, विशाल 14 वर्ष, शिवा 13 वर्ष, पायल 12 वर्ष समेत सात छात्र-छात्राओं को लेकर सिविल अस्पताल रुड़की मे भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर विक्रांत सिरोही काकहना है कि विद्यालय के छात्रओं के लिए दोबारा से कैंप लगाकर जांच की जाएगी। छापुर क्षेत्र के गांवों में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संदिग्ध बुखार से ग्रसित मामले लगातार सामने आ रहे हैं। छापुर और सिरचंदी गांव से बुखार से तीन और संदिग्ध मरीज सिविल अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। वहीं, बुधवार को एक युवक की मौत हो गई थी। अब तक मौतों का आंकड़ा करीब एक दर्जन पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित गांवों का दौरा कर रही हैं। भगवानपुर क्षेत्र के छापुर और सिरचंदी गांव में संदिग्ध बुखार से पिछले दिनों सात ग्रामीणों की मौत का मामला सामने आया था। इसके बाद दो और ग्रामीणों की मौत हो गई थी। बुधवार को भी एक युवक की मौत का मामला सामने आया था जबकि संदिग्ध बुखार से ग्रसित कई ग्रामीणों का उपचार सिविलअस्पताल रुड़की, भगवानपुर समेत सहारनपुर के अस्पतालों में चल रहा है। बृहस्पतिवार को छापुर के पवन और सिरचंदी के जुनैदी और फराह को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों संदिग्ध बुखार से ग्रसित बताए जा रहे हैं। डॉक्टरों की देखरेख में मरीजों का उपचार चल रहा है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगातार दौर कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com