ब्रेकिंग:

आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत करेगा पाकिस्तान की मदद: गृह मंत्री राजनाथ

जयपुर: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को भारत के सहयोग का प्रस्ताव दिया है। सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तालिबान से निपटने के लिए अमेरिका से सहयोग लिया गया तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयानों से यह लगता है कि वह भी आतंकवाद से परेशान है।
यदि यह सही है तथा आतंकवाद से अकेले लडने में पाक अपने को अक्षम मानता है तो भारत उसका सहयोग करने के लिए तैयार है। सिंह ने कालधन के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि एक लाख करोड रूपया कालाधन सरकार को मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समय किये गये बैकों के राष्ट्रीयकरण का गरीबों को कोई फायदा नहीं मिला जबकि भाजपा सरकार ने बैँकों का सामान्यकरण करके आमजन को फायदा पहुंचाया है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर हर हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के मुद्दे की बजाय कांग्रेस गोत्र ,जाति धर्म की बात कर रही है। हिन्दुत्व के मुद्दे पर भी कांग्रेस अब परहेज नहीं करना चाहती लेकिन इसी पार्टी की सरकार के समय वर्ष 2007 में राम सेतु मामले में दिये गये शपथ पत्र में राम को काल्पनिक कहा गया था ।

Loading...

Check Also

महाकुंभ में रेल यात्री श्रद्धालुओं के लिए प्रयाग, वाराणसी एवं अयोध्या परिक्षेत्र के स्टेशनों पर व्यवस्थायें सुदृढ़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : महाकुंभ-25 के सफल एवं सुगम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com