जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम इन्सानियत के मुख पर कालिख पोतने वाली घटना हुई। गांव के ही एक कामांध नरपिशाच ने आठ साल की मासूम बच्ची को हवश का शिकार बना डाला। आरोपित ने मासूम को जान से मार डालने की धमकी भी दी। देर रात बालिका की हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बालिका को उपचार व मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बालिका घर से गांव की ही एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने जा रही थी। पड़ोसी अखिलेश नामक युवक बालिका को मुंह दबाकर जबरन भूंसा रखने वाले कमरे में ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने मासूम को किसी को कुछ बताने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी। देर रात बालिका की हालत बिगड़ने लगी।
पूछने पर डरी-सहमी बालिका ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजन रात में ही उसे लेकर थाने पहुंचे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध दुष्कर्म, धमकी देने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर रात में ही उसे गांव से ही दबोच लिया। पुलिस ने पीड़ित मासूम बच्ची को डाक्टरी मुआयना व उपचार के लिए महिला पुलिस के संरक्षण में जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया। शनिवार की सुबह सीओ सदर ने गांव पहुंचकर घटना की छानबीन की। वहीं गांव में कुछ लोग दबी जुबान चर्चा कर रहे हैं कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी युवक पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है।