सैमसंग के नए A सिरीज स्मार्टफोन Galaxy A20 की बिक्री आज से शुरू है. ये बजट स्मार्टफोन है और कंपनी ने इसका ऐलान पिछले हफ्ते ही किया था. इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और बड़ी बैटरी है. इस फोन का डिजाइन 3D ग्लास का है. Galaxy A8 की कीमत 12,490 रुपये है और इस कीमत पर आपको 3GB रैम 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन को 8 अपैल से सैमसंग ई-कॉमर्स स्टोर, सैमसंग ओपरा हाउस और दूसरी प्रमुख ई कॉमर्स और रीटेल स्टोर्स पर मिलेंगे. Galaxy A20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें Infinity V सुपर एमोलेड डिस्प्ले यूज किया गया है. इसमें भी वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है.
फोन का रियर पैनल 3D ग्लास्टिक पैनल का है और ये फोन रेड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. Galaxy A20 में 1.6GHz ऑक्टा कोर Exynos प्रॉसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. इंटर्नल मेमोरी 32GB है और माइक्रो एसडी कार्ड से इसे बढ़ा कर 512GB तक किया जा सकता है. Galaxy A20 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है – एक लेंस 5 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल है और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. Galaxy A20 में Android Pie बेस्ड One UI दिया गया है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इस स्मार्टफोन में टाइप सी कनेक्टिविटी है और यह 15W का फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है.