ब्रेकिंग:

आज से शुरू हुई पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में मरीजों की भर्ती

अशाेक यादव, लखनऊ। पीजीआई का एपेक्स ट्रामा सेंटर सोमवार से फिर आम मरीजों के लिए शुरू हो जाएगा। यहां एम्स की तर्ज पर सारी सुविधाएं और इलाज देने के लिए पीजीआई प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इमरजेंसी सेवाओं में 24 घंटे ऑपरेशन के लिए आर्थो, जनरल सर्जन, न्यूरो सर्जन समेत दूसरे चिकित्सकों की भी तैनाती कर दी गई है।

एपेक्स ट्रामा सेंटर के इस भवन में अभी तक कोविड अस्पताल संचालित किया जा रहा था। 18 महीने बाद अब इसे आम मरीजों के लिए खोला जा रहा है। यहां चल रहे कोविड अस्पताल को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि संस्थान ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इमरजेंसी के साथ मरीजों की भर्ती और ओपीडी एवं जांच से जुड़ी सभी सुविधाएं शुरू होंगी।

इमरजेंसी सेवाओं से लेकर आपरेशन की सुविधा 24 घंटे मिलेगी। यहां फ्रैक्चर, हेड इंजरी व अन्य जरूरी छोटे एवं बड़े सभी आपरेशन होंगे। आर्थो, जनरल सर्जन, न्यूरोसर्जन समेत दूसरे जरूरी डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर संस्थान के डॉक्टरों की मदद ली जाएगी। ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी, जनरल वार्ड व आईसीयू समेत आपरेशन थियेटर तैयार किया जा रहा है। पैथालॉजी, एक्सरे, अल्टा साउण्ड, सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। पहले चरण में करीब 50 बेड शुरू किए जा रहे हैं।

Loading...

Check Also

समाजवादी पार्टी, जम्मू और कश्मीर के महासचिव (संगठन) डॉ. फैयाज अहमद भट ने श्री राजपाल सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर, डॉ. फैयाज अहमद भट ने समाजवादी पार्टी के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com