ब्रेकिंग:

आज से तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर निर्वाचन आयोग, राजनीतिक दलों समेत इन लोगों के साथ होगी बैठक

अशाेक यादव, लखनऊ। आगामी उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहा है। पहले दिन 28 दिसंबर को शाम 4:00 बजे से आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर उनसे जानकारी लेगा।

इसके बाद करीब 6:30 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस के नोडल अधिकारी व केंद्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारी के साथ बैठक होगी। शाम 7:30 बजे चुनाव आयोग विभिन्न प्रवर्तन इकाइयों के साथ बैठकर स्थिति की समीक्षा करेगा।

चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग संबंधित राज्यों में जाकर वहां राजनीतिक दलों, शासन और प्रशासन से तैयारियों की जानकारी एकत्र करता है। इसी के तहत चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश की चुनाव तैयारियां परखने मंगलवार को लखनऊ आ रहा है।

इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चन्द्र पांडेय, सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा सहित कुल 13 वरिष्ठ अफसरों की टीम शामिल है। आयोग की टीम दिन में करीब ढाई बजे लखनऊ पहुंचेगी।

चुनाव आयोग दूसरे दिन यानि 29 दिसंबर को कमिश्नर, डीएम, आइजी, एसएसपी, एसपी आदि अफसरों के साथ बैठक कर निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों को देखेगा। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आठ मंडलों के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा होगी। इसके बाद दिन में तीन बजे से रात नौ बजे तक बचे हुए 10 मंडलों के अफसरों के साथ समीक्षा होगी।

इसके बाद अंतिम दिन 30 दिसंबर को प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी व डीजीपी मुकुल गोयल के साथ बैठक होगी। इसी दिन चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे से पत्रकार वार्ता कर स्थिति की जानकारी देगा।

अपने तीन दिवसीय दौरे में चुनाव आयोग प्रदेश में संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों व इनमें की गई व्यवस्था की भी जानकारी लेगा। प्रदेश में लाइसेंस हथियारों की संख्या व इन्हें जमा कराने के संबंध में अफसरों से पूछेगा।

 
Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com