ब्रेकिंग:

आज वाराणसी में नामांकन से पहले बड़ा रोड शो करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, गंगा आरती में भी होंगे शामिल

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन से एक दिन पहले आज वाराणसी में बड़ा रोड शो करेंगे. रोड शो की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से होगी और यह दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा. पीएम मोदी रोड शो के बाद गंगा आरती में भी शामिल होंगे. बीजेपी के मुताबिक ‘रोड शो के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. उसके बाद रात आठ बजे वह वाराणसी से होटल डी पेरिस में मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे’. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरेंगे. पर्चा भरने के के दौरान बीजेपी के बड़े नेता तो रहेंगे ही, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी पीएम मोदी के साथ होने की भी संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 अप्रैल को होने वाले नामांकन और आज के रोड शो की वजह से वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. जगह-जगह पर जवान मुस्तैद किये गए हैं. सुरक्षा के लिए तकनीकी साधनों की भी मदद ली जा रही है. बीजेपी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शुक्रवार को पीएम बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित करेंगे. इसके बाद वे काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर वह वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com