ब्रेकिंग:

आज लॉन्च होगी Hyundai की कॉम्पैक्ट SUV Venue, होंगे ये खास फीचर्स

कोरियन कार मैन्युफैक्चरर Hyundai भारत में आज अपनी बहुप्रतिक्षित कॉम्पैक्ट SUV Venue को लॉन्च करने जा रही है. इस सब 4 मीटर SUV का मुकाबला भारत में मारुति सुजुकी Vitara Brezza, फोर्ड EcoSport, टाटा Nexon और महिंद्रा XUV300 जैसी कारों से रहेगा. देशभर के हुंडई डीलर्स पर इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी. इसके लिए टोकन अमाउंट 21,000 रुपये रखी गई थी. खास बात ये है कि हुंडई की इस अपकमिंग कार के लिए बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन 2,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिली थी.

इस आंकड़े को देखकर इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. Hyundai Venue के साथ दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इन ऑप्शन में सबसे खास नया Kappa T-GDI 1.0-लीटर टर्बो इंजन होगा. ये तीन-सिलिंडर मोटर 120PS का पावर और 172Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. यहां दो गियरबॉक्स ऑप्शन में होंगे. ये नया 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होगा. लोवर स्पेसिफिकेशन्स कारों के लिए जो दूसरा पेट्रोल मोटर होगा वो 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट होगा. ये 83PS का पावर और 116Nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा.

सिंगल डीजल ऑप्शन की बात करें तो ये 1.4-लीटर फोर-सिलिंडर टर्बो डीजल मोटर होगा, जो 90PS का पावर और 220Nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा. यहां 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. इस कार की सबसे खास बात इसका कनेक्टिविटी फीचर होगा. हुंडई ने यहां अपनी ब्लू-लिंक टेक्नोलॉजी को दिया है. यहां कुल 33 कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे. इसमें 10 खासतौर पर भारत के लिए शामिल किए हए हैं. ये कार स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर कई तरह के रिमोट ऐक्सेस देगी. इसमें कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स भी मिलेंगे.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com