60 की दशक की खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस वहीदा रहमान और आशा पारिक रविवार रात सुपर डांसर चैप्टर 3 में पहुंची। इस दौरान वहीदा और आशा ने फिल्मी दुनिया के कई दिलचस्प किस्से भी सुनाए। शो का महौल उस समय यादगार बना जब शिल्पा शेट्टी की गुजारिश पर 81 साल की वहीदा रहमान ने गाइड फिल्म के क्लासिकल, कांटों से खींच के ये आंचल… पर डांस किया। दरअसल, शो में शिल्पिा ने कहा कि वह वहीदा रहमान को अपना गुरु मानती हैं। अगर वह उन्हें थोड़ा सा सघ्खिा दें तो उनकी जिंदगी सफल हो जाएगी। शिल्पा की इस रिक्वेस्ट को मानते हुए वहीदा स्टेज पर पहुंच गईं।
इसके बाद शिल्पा ने वहीदा के साथ गाइड फिल्म के यादगार गाने कांटों से खींच के ये आंचल… पर जबरजस्त डांस किया। इतना ही नहीं वहीदा ने शो के दौरान अपनी गायघ्किी का हुनर भी दिखाया। वहीदा रहमान बेहतरीन गायिका हैं ये बात कम लोग ही जानते हैं। वहीदा ने क्या हंसी सितम… गाना गाया। इस दौरान का वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि वहीदा ने गाइड, प्यासा, चौदहवीं का चाँद, कागज के फूल, साहिब बीबी और गुलाम, तीसरी कसम जैसी क्लासिकल फिल्में की हैं। शो में शिल्पिा ने कहा कि वह वहीदा रहमान को अपना गुरु मानती हैं। अगर वह उन्हें थोड़ा सा सघ्खिा दें तो उनकी जिंदगी सफल हो जाएगी।