ब्रेकिंग:

आज नागपुर में सीएम फडणवीस ने किया रोड शो, नामांकन दाखिल करने से पहले की गडकरी से मुलाकात

नई दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री और कई दिग्गज आज अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस दक्षिण-पश्चिमी नागपुर से, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा भी हरियाणा के सांपला से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम फडनवीस ने नामांकन दाखिल करने से पहले नागपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इसके बाद नागपुर में उन्होंने रोड शो किया। रोड शो के दौरान सीएम फडणवीस के साथ उनकी पत्नी अमृता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी साथ रहे। सीएम फडणवीस ने लोगों से समर्थन मांगा तो वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी भाजपा को वोट देने की अपील की। मालूम हो कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नागपुर दक्षिण-पश्चिम गांव महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पड़ता है। यह विधानसभा नागपुर संसदीय क्षेत्र में आता है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नामांकन के आखिरी दिन उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में मंत्री विनोद तावडे का टिकट काट दिया है। साथ ही प्रकाश मेहता और राज पुरोहित समेत अन्य दिग्गजों को भी टिकट नहीं दिया है। भाजपा द्वारा जारी इस सूची में काटोल से चरण सिंह ठाकुर, तुमसार से प्रदीप पटोले, नासिक पूर्व से राहुल ढिकाले, बोरिवली से सुनील राणे को टिकट दिया गया है। भाजपा नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहनी खडसे को मुक्ताई नगर से भाजपा ने मैदान में उतारा है। घाटकोपर पूर्व से पराग शाह विपक्षी पार्टियों को टक्कर देते हुए नजर आएंगे। भाजपा ने कोलाबा से राहुल नरवेकर को टिकट दिया है।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com