लखनऊ। पहला वोट मोदी को संकल्प अभियान में पहुचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, एक तरफ मोदी जी को रोकने वाले हैं और दूसरी तरफ जाने वाले, करोड़ों लोगों ने मोदी जी को लाने के लिए संकल्प लिया है, मेरा पहला वोट मोदी को नौजवान करेंगे, भाजपा की युवा मोर्चा के द्वारा विशेष अभियान की शुरुवात 25 रथो से होने जा रही है। हमारे संगठन में शिल्पी, सुनील बंसल हैं जिन्होंने पार्टी को आगे बढ़ने का काम किया, आज पूरे देश के अंदर जो राजनीति चल रही है, एक तरफ मोदी को रोकने वाले हैं दूसरी तरफ मोदी को लाने वाले, एक तरफ जहां सुशासन है वो मोदी जी के कारण है। आज जो सुशासन विकास है नरेंद्र मोदी जी के कारण है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की शक्तियां हैं,
भ्रष्टाचार और अपराध करने वाले एकजुट हो रहे हैं, 2014 में जिन्होंने अकेले लड़ाई लड़ी वही अब एकजुट हो रहे हैं, उत्तर प्रदेश के अंदर बुआ भतीजे हैं, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच करने से रोका जा रहा है, सपा बसपा कांग्रेस को बता दो 100 में 60 हमारा है बाकी में बटवारा है अपने एक एक मत का प्रयोग करो, 5 साल में जितना काम मोदी ने किया है यूपी सरकार ने किया है, उतना कांग्रेस और बुआ भतीजे ने नही किया है, मोदी योगी को रोकने वाले रोहंगिया मुसलमानों को शरण दे रहे हैं, जो मोदी जी ने 5 साल में किया 60 साल में कांग्रेस नहीं कर सकी, जो काम योगी जी ने 2 साल में किया वह भतीजे लंबे समय में नहीं कर सके।