अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी दिग्गज नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। जिसमें लखनऊ के विशाल खण्ड-2 स्थित जैनेंद्र यादव नीटू के आवास पर छापेमारी हुई। तो वहीं, महानगर स्थित कारोबारी राहुल भसीन के घर पर IT विभाग की यह कार्रवाई 60 घण्टे अधिक चलने के बाद मंगलवार को समाप्त हो गई है।
जानकारी के मुताबिक जैनेंद्र यादव नीटू के घर से 1.02 लाख रुपये नगद और 400 ग्राम सोना मिला है। तो वहीं, राहुल भसीन के घर भी कोई पैसा नहीं मिला है। हालांकि, अभी इस बात की अधिकारी पुष्टि नही हुई है कि आखिर इन नेताओं के घर से क्या कुछ बरामदगी की गई है।
छापेमारी के बाद से लगातार सपा नेताओं की ओर से दावा किया जा है कि उनके यहां से आयकर विभाग की अफसरों को रेड के दौरान कुछ नहीं मिला। जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू का दावा है कि उनके घर से इनकम टैक्स विभाग कुछ नहीं मिला। बताया जा रहा है नीटू के मुताबिक, उनके घर से केवल 1.02 लाख कैश, 400 ग्राम सोना मिला है।
तो वहीं, राहुल भसीन उर्फ जगत का कहना है कि उनके घर भी इनकम टैक्स विभाग की टीम को कुछ नहीं मिला। करीब 15 से 16 घंटे तक सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के घर आयकर विभाग की छापेमारी चली, जो रात करीब 12 बजे के आसपास खत्म हुई।
राजीव राय की माने तो, उनके घर से सिर्फ टीम ने मौके से करीब साढ़े 17 हजार रुपए के अलावा मोबाइल कॉल डिटेल, ईमेल, हार्ड डिक्स, कंप्यूटर सहित कुछ कागजात ज़ब्त किए है। सूत्रों की माने तो, बीते सोमवार को लखनऊ में राहुल और जैनेंद्र के घर से आयकर विभाग ने दस्तावेज जप्त किए थे। इसमें पिछली सरकार में कई फर्मों को दिए गए ठेकों और उनसे लेन-देन का ब्यौरा है।
इसके साथ ही IT टीम इन दोनों के बैंक डिटेल को खंगालने के लिए बैंक पहुंची थी। जहां पर इन दोनों के खाते और लॉकर हैं। बताया जा रहा है कि टीम ने बैंक लॉकर को भी चेक किया है। लेकिन वहां भी आयकर विभाग की टीम को कुछ भी हाथ नही लगा।