ब्रेकिंग:

आज के नेता रोज अपनी बात बदलने में माहिर, किसी भी स्तर तक गिरने के लिए तैयार हैं नेता : रामगोविन्द चौधरी

 

राहुल यादव, लखनऊ/ बलिया। बढ़ते कॅरोना महामारी के कारण देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी की जयंती उनके चाहने वालों ने सादगी से एवं अपने-अपने आवास पर ही मनाई इसी क्रम में चंद्रशेखर जी के राजनीतिक शिष्य और उत्तर प्रदेश विधान सभा मे बिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने अपने जगदीशपुर पानीटकी स्थित आवास पर पूर्वप्रधानमंत्री की तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। और कहा कि आज 17 अप्रैल को हम लोग एक ऐसे राजनेता (पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर) की जयंती मना रहे हैं, जिसने जीवन पर्यन्त जो कहा उस पर अडिग रहा। लेकिन इस देश का दुर्भाग्य देखिए कि आज के दौर के नेता रोज अपनी बात बदलने में माहिर हैं। झूठ बोलने में माहिर हैं। चंद्रशेखर जी कहते थे मैं चुनाव हार जाऊंगा वह मंजूर है लेकिन झूठ नहीं बोलूंगा। अपनी नीतियों से समझौता नहीं करूंगा। वहीं, एक आज का दौर है। चुनाव में सफलता के लिए किसी भी स्तर तक गिरने के लिए नेता तैयार हैं। ऐसे समय में जब सत्ता की खातिर नीतियों और सिद्धांतों की बलि दी जा रही है। लोकतांत्रिक परंपराओं पर बेड़ियां डाली जा रही, संवादहीनता बढ़ती जा रही है। तब अपने चंद्रशेखर जी की याद सबसे अधिक आती है। आज उनकी जयन्ती पर बलिया की समस्त जनता के तरफ से तथा समाजवादी पार्टी  के समस्त कार्यकर्ताओ के तरफ से अपने नेता को श्रद्धा के पुष्प अर्पित करता हूं।         इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी” हरेन्द्र सिंह,बंशबहादुर सिंह,साथी रामजी गुप्त,अकमल नईम खा मुन्ना,काशी नाथ यादव,डा. लालबाबू चौधरी,राजेश गोंड़, पल्लू जायसवाल,रितेश खरवार,अनिल सिंह बब्बलु,अभिषेक पाण्डेय,सुनील प्रजापति आदि उपस्थित रहे।     

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com