ब्रेकिंग:

आज अयोध्या में जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अयोध्या में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से शुक्रवार को जारी अमित शाह के कार्यक्रम के मुताबिक गृह मंत्री अयोध्या में दोपहर जनसभा को संबोधित करने से पहले रामजन्म भूमि जाकर रामलला के दर्शन करेंगे।

शाह, सुबह साढ़े दस बजे हनुमान गढ़ी जाने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में निर्माणाधीन राम मंदिर जाएंगे। इसके बाद 12 बजे शाह अयोध्या में जनसभा को संबोधित करेंगे। अयोध्या के अलावा आज वह संत कबीरनगर और बरेली में भी भाजपा के प्रचार अभियान में शिरकत करेंगे।

इस कड़ी में शाह संत कबीरनगर में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बरेली में शाम चार बजे कुतुबखाना चौराहा से पटेल चौक तक रोड शो में शिरकत करेंगे। अमित शाह बरेली में ही रात्रि विश्राम करेंगे।  इसके पहले शाम सात बजे उन्होंने पार्टी के नेताओं की एक बैठक बुलायी है। जिसमें वह आगामी चुनाव की रणनीति पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

 

Loading...

Check Also

स्व. शीतला बख्श सिंह को श्रद्धांजलि देने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव पहुंचे रामदासपुर

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, अयोध्या / लखनऊ : जनपद अयोध्या की ग्राम सभा रामदासपुर में उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com