अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रहे समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को डाक्टरों ने मंगलवार को फिट घोषित कर दिया। डॉक्टरों के पैनल ने उनके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें फिट घोषित किया है। हालांकि, उन्हें अगले सप्ताह जांच के लिए बुलाया गया है।
कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को सीतापुर जेल से 9 मई को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई लेकिन अचानक आजम खां की किडनी में संक्रमण पाया गया था। ऐसी स्थिति में उन्हें दोबारा आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था।
हालांकि, अब उनकी सेहत में काफी हद तक सुधार है। दोनों के फिट होने के बाद अब फिर से सीतापुर जेल भेज दिया गया है । उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका था और नियमित उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। मंगलवार को डॉक्टरों के पैनल ने उन्हें फिट घोषित कर दिया। वहीं सीतापुर जेल के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आजम खान और उनके पुत्र को जिला जेल सीतापुर वापस लाया जा रहा है।