ब्रेकिंग:

आजमगढ़ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 18 को करेंगे नामांकन

आजमगढ़। जिले की दो संसदीय सीटों के लिए छठवें चरण में चुनाव होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों व पार्टी पदाधिकारियों द्वारा तैयारी तेज हो गई है। बसपा के साथ गठबंधन के बाद सपा खाते आई आजमगढ़ (सदर) संसदीय सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 18 अप्रैल को नामांकन करेंगे। गठबंधन के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। शनिवार देर शाम सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री वसीम अहमद, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, एमएलसी राकेश कुमार यादव गुड्डू आदि ने बैठौली बाईपास के समीप प्रस्तावित सभास्थल का जायजा लिया। आजमगढ़ संसदीय सीट से पिता मुलायम सिंह यादव की विरासत संभालने और उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल की महत्वपूर्ण सीट को साधने के लिए सपा मुखिया ने खुद चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

पार्टी नेतृत्व द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि अखिलेश यादव के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्र भी आ सकते हैं। सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि पार्टी मुखिया 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन आएंगे और उसके बाद कलेक्ट्रेट में नामांकन करेंगे। उसके बाद बैठौली बाईपास के समीप सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। बताया कि पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर उतरने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने का प्रयास किया जा रहा है। सपा व बसपा के राष्ट्रीय महासचिव के आने की बात पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसकी अभी हमें जानकारी नहीं है कि कौन-कौन लोग साथ रहेंगे। बताया कि नामांकन के दिन रोड शो नहीं होगा। इसके लिए सपा मुखिया बाद में आएंगे।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com