बांदा। तकरीबन एक पखवारे पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पिता ने गांव के दो शोहदों पर बेटी के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर आग में जिंदा जला देने का आरोप लगाया है। गौरतलब हो कि आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है। पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव निवासी रोशनी (13) पुत्री शंकर 3 जून की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई थी। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता शंकर ने बताया कि रोशनी अपनी चचेरी बहन रचना के पास अपना मेाबाइल रख दिया करती थी। चार्जिंग के बाद वह मोबाइल ले लेती थी। बीती 3 जून को रोशनी अपनी चचेरी बहन रचना के घर से मोबाइल लेकर अपने घर वापस जा रही थी, तभी रास्ते में सुघर सिंह और विनोद नामक युवकों ने उसे रोक लिया और मुंह दबाकर पास के ही खंडहर में ले गए। खंडहर में किशोरी के साथ छेड़खानी की। जब उसने विरोध किया तो दोनो युवकों ने रोशनी को जिंदा जला दिया और मौके से भाग निकले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम हाउस में पिता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसओ पैलानी श्रीप्रकाश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 308 और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
आग से झुलसी किशोरी की मौत, पिता ने दो शोहदों पर छेड़खानी कर आग से जलाने का लगाया आरोप
Loading...