सीतापुर। जिले में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह अलग-अलग हुई घटनाओं में झुलसी दो महिलाओं की उपचार के दौरान शनिवार रात लखनऊ में मौत हो गई। वृद्ध महिला कस्बे के प्रेम नगर मोहल्ले की निवासी है जबकि नवविवाहिता इलाके के जल्लाबाद की है। आग में झुलसी नवविवाहिता व वृद्ध महिला को गम्भीर हालत में लखनऊ भेजा गया था। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में कोई तहरीर नहीं दी गई है। बता दें कि कस्बे के मोहल्ला प्रेमनगर में शुक्रवार की रात में कांन्ती देवी (55) पत्नी राजकुमार अपने कमरे में सो रहीं थीं। बताते हैं कि नीचे जल रही मार्टिन ने चादर और बिस्तर में आग पकड़ ली। चीख-पुकार सुनकर परिवार पहुंचे और आग को बुझाया बताते हैं कि इस बीच महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी। परिजनों द्वारा महिला को सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया। बेटा विकास कौशल ने बताया कि उपचार के दौरान शनिवार रात कांती देबी की मौत हो गई। दूसरी घटना में शनिवार सुबह इलाके के जल्लाबाद निवासी माला (22) पत्नी रामप्रकाश ने बंद कमरे में तेल डालकर आग लगा ली। बताते हैं कि करवा चैथ पर पति के घर आने से महिला परेशान थी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर आग को काबू कर महिला को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जली महिला को लखनऊ रेफर कर दिया है। शनिवार रात उपचार के दौरान लखनऊ के सिविल अस्पताल में माला की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जल्लाबाद में हुई महिला की मौत मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। जबकि प्रेम नगर मोहल्ले में जली महिला की उन्हें कोई सूचना नहीं है।
आग में झुलसी नवविवाहिता व वृद्ध महिला की हालत गम्भीर, उपचार के दौरान हुई मौत
Loading...