आगरा: फिरोजाबाद जिले में सड़क किनारे सो रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। लोग ठंड से उसकी मौत होना बता रहे हैं। वहीं, जसराना क्षेत्र में शनिवार की सुबह अलाव ताप रहे युवक ने अचानक दम तोड़ दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पहली घटना मुस्तफाबाद चौराहे के पास की है। सुबह टहलने निकले लोगों ने सड़क किनारे बुजुर्ग को मृत अवस्था में पड़ा देखा। बुजुर्ग की उम्र करीब 70 साल बताई गई है। उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लोगों की मानें तो ठंड के कारण बुजुर्ग की मौत हुई है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उधर, जसराना क्षेत्र के गांव कन्हीराम में 35 साल के युवक सर्वेश ने सुबह अलाव तापते समय अचानक दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग अभी उसकी मौत का कारण समझ नहीं पा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि सर्वेश सुबह अच्छा खासा सोकर उठा था। घर के बाहर वो अलाव के पास बैठकर बीड़ी पी रहा था। इसी दौरान सर्वेश अचानक बेसुध होकर गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इस घटना से हर कोई हैरान है। बता दें कि जिले में सर्दी का सितम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बर्फीली हवाओं से तापमान लगातार गिरता जा रहा है। इसके कारण जहां लोग ठिठुरन रहे हैं, वहीं ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है।