राहुल यादव, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने केन्द्रीय सरकार पर आक्रोशित होकर उससें पूछा है कि आखिर वह कब तक किसानों की आड़ लेकर कारपोरेट घरानों को फायदा पहुँचाने का कुत्सित षड़यंत्र करती रहेगी।उन्होंने यह विचार केन्द्र सरकार की डी.ए.पी.खाद पर 140 % सब्सिडी की घोषणा पर व्यक्त किया ।एक बार फिर किसानों को ठगने की रणनीति पर सरकार ने आपदा में अवसर की तलाश की है। डा. अहमद ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसानों को इस घोषणा से पहले भी डी.ए.पी. खाद की बोरी 1200 /- रु. में मिलती थी और इस घोषित सब्सिडी के बाद भी 1200/- रु. में ही मिलेगी।उन्होंने सरकार के षड़यंत्र का खुलासा करते हुए कहा कि पहले सरकार ने खाद के मूल्य को बढा़या फिर उस पर जो सब्सिडी घोषित हुई वह खाद बनाने वाली फैक्ट्री को जायेगी जिससे यह स्पष्ट है कि केन्द्र सरकार ने एक बार पुनः किसानों को ठगते हुए कारपोरेट घरानों को लाभ पहुँचाकर सिद्ध कर दिया कि सरकार पूँजीपतियों की ही है। रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि देश के कोने कोने से यह सरकार किसान विरोधी होने के साथ साथ मजदूरों और मजलूमों एवं युवाओं की भी विरोधी है जिसे उखाड़ फेंकने का संकल्प जनता जनार्दन ने कर लिया है।इसकी बानगी वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगी।किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की सरकार बनाकर प्रदेश की जनता राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.चौ. अजित सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसान मसीहा चौ.चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
आखिर कब तक किसानों की आड़ लेकर कारपोरेट घरानों को फायदा पहुँचाने का कुत्सित षड़यंत्र करती रहेगी सरकार: डा. मसूद अहमद
Loading...