ब्रेकिंग:

आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक दाखिल किए गए करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 31 दिसंबर को समाप्त समयसीमा तक नए ई-रिटर्न दाखिल करने के पोर्टल के जरिये करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न जमा किए गए हैं। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। इनमें से 46.11 लाख रिटर्न आखिरी तारीख यानी 31 दिसंबर को दाखिल किए गए। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बयान में कहा, ”आयकर विभाग के नए ई-रिटर्न दाखिल करने के पोर्टल के जरिये 31 दिसंबर तक करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न जमा किए गए हैं।”

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल भी आयकर रिटर्न जमा कराने की तारीख को बढ़ाया गया था। इसकी तुलना में आकलन वर्ष 2020-21 के लिए विस्तारित तारीख 10 जनवरी, 2021 तक 5.95 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल हुए थे। 10 जनवरी, 2021 को आखिरी दिन 31.05 लाख आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे।

सीबीडीटी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिए कुल दाखिल 5.89 करोड़ रिटर्न में से 49.6 प्रतिशत आईटीआर-1 (2.92 करोड़), 9.3 प्रतिशत आईटीआर-2 (54.8 लाख), 12.1 प्रतिशत आईटीआर-3 (71.05 लाख), 27.2 प्रतिशत आईटीआर-4 (1.60 करोड़) और 1.3 प्रतिशत आईटीआर-5 (7.66 लाख) हैं।

इसके अलावा 2.58 लाख आईटीआर-6 और 67,000 आईटीआर- 7 दाखिल किए गए हैं। सीबीडीटी ने कहा, ”इनमें से 45.7 प्रतिशत रिटर्न पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म के जरिये भरे गए जबकि शेष ऑफलाइन सॉफ्टवेयर सुविधाओं के सृजित आईटीआर के माध्यम से ‘अपलोड’ किए गए।”

 

Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com