बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजों ने आखिरी के 2 ओवरों में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. बेंगलुरु ने अंत के दो ओवरों में 48 रन बनाकर आईपीएल में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. इसी के साथ विराट कोहली की टीम ने आईपीएल के इतिहास में किसी भी मैच में अंत के 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड बना डाला. उससे पहले आईपीएल के इतिहास में अंत के 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड चार टीमों के नाम था. इन चार टीमों ने आखिरी के दो ओवरों में 45-45 रन बनाए थे. लेकिन अब बेंगलुरु ने बुधवार को अंत के दो ओवरों में बिना विकेट खोए 48 रन ठोक कर यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. अंत के दो (19वें और 20वें) ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली आईपीएल की टीमें…
48-0 RCB v KXIP (बेंगलुरु, 23 अप्रैल, 2019)
45-1 CSK v RCB (चेंन्नई, 2012)
45-2 RCB v GL (बेंगलुरु, 2016)
45-1 DD v RPS (पुणे, 2017)
45-0 MI v CSK (मुंबई, 2019)
बुधवार को खेले गए आईपीएल के इस मैच में बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 21 रन और 20वें ओवर में 27 रन बटोरे. इन दो ओवरों में बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं, बुधवार को बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करने वाली पंजाब की टीम अंत के दो ओवरों में 4 विकेट खोकर 12 रन ही बना सकी. पंजाब ने 19वें ओवर में दो विकेट खोकर 3 रन बनाए और 20वें ओवर में 2 विकेट खोकर 9 रन बनाए.
रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में के इस अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराया. डिविलियर्स ने 44 गेंद में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेलने के अलावा मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 46) के साथ 5वें विकेट के लिए 121 रन की अटूट साझेदारी भी की. स्टोइनिस ने 34 गेंद का सामना करते हुए 3 छक्के और 2 चौके मारे. सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी 43 रन की पारी खेली. इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आरसीबी की टीम अंतिम सात ओवर में 103 रन जुटाने में सफल रही. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 185 रन पर रोक दिया. इसी के साथ बेंगलुरु ने 17 रन से जीत दर्ज की.