नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में सभी टॉप बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत आखिकार मुंबई इंडियंस ने चली आ रही लंबी हार के सिलसिले को तोड़ते हुए शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई की इस जीत में जरुरत पर रोहित शर्मा (नाबाद 56 रन, 33 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की मैच जिताई पारी खेली, तो दोनों सलामी बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (44) और इविन लेविस (47) ने भी उपयोगी योगदान दिया. रोहित शर्मा को उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मुंबई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना (नाबाद 75 रन) और अंबाती रायुडु (46) की पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन रन बनाए, जवाब में मुंबई इंडिंयस ने 19.4 ओवरों में केवल 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
मुंबई को जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 37 रन की दरकार थी. 18वें ओवर में 15 रन आए और जीत के लिए 12 गेंदों में 22 रन रह गए. यह थोड़ा सा मुश्किल लग रहा था, लेकिन रोहित के अंदाज ने शार्दुल ठाकुर के फेंके 19वे ओवर में ही मैच को औपचारिक भर बना दिया. इस ओवर रोहित शर्मा ने 4 चौके जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ ही कुल 17 रन बटोरे. इसके साथ ही मुंबई के लिए आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 5 रन बचे. और इसे मुंबई ने दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना (नाबाद 75 रन) की बदौलत मुंबई इंडियंस को 170 का फाइटिंग टारगेट देने में कामयाब रहा. रैना के अलाबा अंबाती रायुडु (44) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (26) उपयोगी पारी खेली. इससे चेन्नई सुपर किंग्स कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 169 रन बनाने में कामयाब रहा.मुंबई के लिए क्रुणाल पंड्या और मिशेल मैक्लाघन ने दो-दो विकेट लिए.