अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की हालत गंभीर है। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। ये जानकारी मेदांता अस्पताल के निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने दी।
प्रो. कपूर ने बताया कि आजम को कोविड आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया हैं। उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस है। उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
आजम को 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन पर की जरूरत पड़ रही है। बीते दिनों उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस डिटेक्ट हुआ था, साथ ही लंग्स में कैविटी भी पाई गई थी। यही वजह है कि ऑक्सीजन सपोर्ट को 2 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर करना पड़ा। तबीयत क्रिटिकल होने की वजह से उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा है।
सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले 15 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और बेटे का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने सहित अन्य कई आरोपों में दोनों को रामपुर एडीजे कोर्ट ने फरवरी 2020 में जेल भेजा था। जेल में रहते हुए ही दोनों को कोरोना संक्रमण हुआ था।
इसके बाद उन्हेंं अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी सेहत में काफी सुधार है। हालांकि अभी उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है।