भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने आईपीएल के आयोजन के लिये अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जयेश शाह व बीसीसीआई के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
खन्ना ने कहा कि जब पूरा देश चुनौतियों से जूझ रहा है ऐसे समय में देश में आईपीएल का आयोजन एक साहसिक कदम है। आईपीएल के मैच लोगों में आशा और उत्साह का नया रंग भरेंगे।
इसबार आईपीएल बिना दर्शकों होगा लेकिन क्रिकेट का रोमांच भरपूर होगा जिसका आनंद करोडों लोग टेलीविजन के माध्यम से घर पर रह उठायेगें जिस कारण बाहर भीड भाड भी कम होगी।