लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए आज लिए आज चेन्नई में 291 खिलाड़ियों की नीलामी होगी।
सभी आठ टीमों के पास 61 स्लॉट खाली हैं जिन्हें नीलामी के द्वारा भरा जाएगा।
नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोईन अली पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।
नीलामी के लिए कुल 292 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय और 125 विदेशी हैं। नीलामी में 3 एसोसिएट खिलाड़ी भी होंगे।
चेन्नई में नीलामी आज दोपहर 3.00 बजे शुरू होगी।
8 फ्रेंचाइजी टीमों को 61 स्थान भरने हैं, जिसमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सबसे ज्यादा 11 स्थान पर खिलाड़ियों को चुनना है। इसके लिए उसके पास 35.4 करोड़ रुपये हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास केवल 3 ही स्थान उपलब्ध हैं, जिसके लिए उसके पर्स में 10.75 करोड़ रुपये हैं।
सबसे ज्यादा राशि अनिल कुंबले की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) के पास हैं।
उनके पास 9 स्थान के लिए 53.20 करोड़ उपलब्ध हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया गया था।
अब इसका आयोजन भारत में होगा जिससे सभी का ध्यान बिग हिटर और धीमी गति गेंदबाजों पर लगा होगा।
जिसमें मैक्सवेल और मोईन पूरी तरह से फिट बैठते हैं।
मुंबई इंडियंस, जो अकसर बड़े दाम देती है, के पास कुल 15.35 करोड़ रुपये का बजट है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स, जो बीते साल फाइनल तक पहुंची, के पास 13.50 करोड़ रुपये हैं।
चेन्नै सुपर किंग्स के पास 19.90 करोड़ रुपये हैं।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये बड़ी टीमें नीलामी के परंपरागत तरीके से दूर ही रहेंगी।