हैदराबाद: आईपीएल 2018 के अंतर्गत कल खेले गए रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे. जवाब में सनराइजर्स ने आखिरी क्षणों तक संघर्ष करते हुए 19.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. आखिरी क्षणों में सनराइजर्स के तूफानी बल्लेबाज यूसुफ पठान का कैच छोड़ना दिल्ली को भारी पड़ा. कैच विजय शंकर ने छोड़ा था.इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए पठान ने 12 गेंद पर नाबाद 27 रन (दो चौके और दो छक्के) बनाते हुए कप्तान केन विलियमसन के साथ (नाबाद 32, 30 गेंद, एक छक्का) सनराइजर्स को जीत तक पहुंचा दिया. इससे पहले ओपनर एलेक्स हेल्स ने SRH के लिए 45 और शिखर धवन ने 33 रन की पारी खेली. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर हुए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. पृथ्वी शॉ के तूफानी अर्धशतक (65 रन, 36 गेंद, छह चौके और तीन छक्के) और कप्तान श्रेयस अय्यर की 44 रन की पारी के बावजूद दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन ही बना पाई थी.
इस जीत के बाद सनराइजर्स टीम अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गई है. उसके और चेन्नई सुपरकिंग्स के 14-14 अंक हैं लेकिन SRH ने चेन्नई से एक मैच कम खेला है. दूसरी ओर, दिल्ली की प्लेऑफ की संभावनाएं खत्म हो गई हैं. वह छह अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.दो विकेट लेने वाले सनराइजर्स के लेग स्पिनर राशिद खान मैन ऑफ द मैच रहे.