ब्रेकिंग:

आईआईएम में बोले योगी- टैक्स रेट कम करने से यूपी को मिलेगा फायदा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के मंत्री रविवार को आईआईएम लखनऊ में क्लास लेने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपी में पिछले ढाई वर्षों में भारी निवेश हुआ है और अब टैक्स रेट कम होने से इसमें और वृद्घि होगी। इससे यूपी में निवेशकों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दुनिया में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार द्वारा उद्योग जगत के लिए टैक्स रेट कम करने को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे भारत निवेश के नए हब के रूप में विकसित होगा जिसका लाभ उत्तर प्रदेश को भी होगा और प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इससे यूपी में निवेश का रास्ता और साफ हो जाएगा। यूपी के मंत्रियों का आईआईएम में क्लास करने के बाद मुख्यमंत्री योगी लखनऊ के आईआईएम में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में मंदी का माहौल है ऐसे में टैक्स रेट कम होने से निवेशक आकर्षित होंगे और अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा। केन्द्र व यूपी सरकार इस दिशा में बहुत ही गंभीरता से काम कर रही है। आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा। संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन ट्रेड वार का लाभ भारत को मिलेगा। अभी तक जो निवेश चीन जा रहा था अब भारत आएगा क्योंकि एशिया में टैक्स रेट भारत में सबसे कम हैं जो देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन की बनाने की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले ढाई वर्षों भारी निवेश आया है और अब टैक्स रेट कम होने से इसमें और वृद्घि होगी। इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों के लिए रविवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), लखनऊ में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम मंथन-3् का आयोजन किया गया है।

जिसमें मुख्यमंत्री योगी व उनकी कैबिनेट के सहयोगी भाग ले रहे हैं। पहले उनकी सरकार के सभी मंत्री कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से वॉल्वो बस से आईआईएम पहुंचे। कार्यक्रम में एक के बाद एक कई सत्रों का आयोजन किया जाता है। 8 व 15 सितंबर को मंथन के दो पाठ्यक्रम पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कार्पोरेट जगत को प्रधानमंत्री ने जो छूट दी है उसके लिए धन्यवाद देता हूं। वित्त मंत्रालय द्वारा टैक्स को कम करने का जो निर्णय लिया गया है, यह साहसिक निर्णय है। टैक्स कम होने से मंदी की मार झेल रहे उद्योगों को बड़ी राहत मिली है। वित्त मंत्रालय की घोषणा भारत के एक्सपोर्ट को बढ़ाने में मदद करेगा। इसका सीधा लाभ जनता और उद्यमी फिर सरकार को मिलेगा। ऐसे में टैक्स रेट में कटौती होने से निवेशकों को राहत मिली है। इससे भारत में निवेश बढ़ेगा और इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी। अमेरिका चीन ट्रेड वॉर का लाभ भारत को मिलेगा। अभी तक जो निवेश चीन जा रहा था अब भारत आएगा। सीएम ने कहा कि नए टैक्स रेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को पूरा करेंगे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com