बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गली बॉय की प्रमोशन में बिजी हैं। इसी प्रमोशन के सिलसिले में वह हाल ही में एक डांस रिएलिटी शो का हिस्सा बनने पहुंचे। इस डांस मेडले में रणवीर की बचपन से ही सिनेमा को लेकर दीवानगी, फिर बड़े होकर अमेरिका में पढ़ाई और मुंबई वापिस आकर एक सुपरस्टार बनने से पहले के संघर्ष को उन पर फिल्माए गए एक खास गाने के जरिए पेश किया गया। ये गाना था रणवीर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा का गाना, जिंदा हूं यार। इस गाने को याद करके और इस गाने पर बच्चों की परफॉरमेंस देख रणवीर बहुत भावुक हो गए और जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता गया, रणवीर खुद पर काबू नहीं रख सके।
रणवीर को रोता देख सेट पर एकदम से सन्नाटा छा गया और आलिया भट्ट व सेट पर मौजूद दूसरे कलाकारों ने बड़ी मुश्किल से रणवीर को चुप करवाया। वह इतना इमोशनल हो गए कि उनको चुप होने में काफी समय लग गया। इस दौरान शो की शूटिंग भी रुकी रही। इसके बाद रणवीर अपनी कुर्सी छोड़ बच्चों के पास पहुंच गए। उन्होंने बच्चों को खूब सारा प्यार किया और गली बॉय के गाने पर डांस भी किया। बता दें कि रणवीर सिंह बहुत ही शरारती और चुलबुले किस्म के इंसान हैं। वह अपने चाहने वालों को बड़ी गर्मजोशी से पकड़ते हैं। इतना खुशमिजाज और नटखट एक्टर इस तरह से रो पड़े तो जाहिर सी बात है उनके फैंस भी ये देख कर जरुर उदास हुए होंगे।