आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय ने पंचायत सचिव, असिस्टेंट, लाइव स्टोक असिस्टेंट, इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट, इंजीनियर, वेलफेयर असिस्टेंट, महिला पुलिस अटेंडेंट, डिजिटल असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों के लिए 1,60,801 रिक्तियां निकाली हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 1 सितंबर से 8 सितंबर 2019 तक आयोजित की जाएगी। आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुल 1,60,801 पदों पर भर्ती के लिए ये विज्ञप्ति जारी की है। एक लाख से अधिक पदों पर निकली भर्तियों में लगभग 22 से 23 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
इन भर्तियों के लिए एडमिट कार्ड कैटेगरी वाइस के जारी हुए किए गए हैं। जिसमें कैटेगरी-I, कैटेगरी-II और कैटेगरी-III शामिल हैं। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, एप्लीकेशन आईडी और आधार नंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अपने एडमिट कार्ड को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 1 सितंबर से 8 सितंबर 2019 तक आयोजित की जाएगी।