ब्रेकिंग:

अस्पतालों को दिल्ली सरकार का निर्देश, 80 फीसदी बेड कोविड रोगियों के लिए आरक्षित रखें

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से संबंधित उपचार मुहैया कराने वाले सभी नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों से रविवार को कहा कि आईसीयू एवं वार्ड में बिस्तरों की क्षमता का 80 फीसदी कोरोना वायरस रोगियों के लिए आरक्षित रखें। आदेश में कहा गया है कि 115 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस रोगियों के लिए आईसीयू बिस्तर और वार्ड बिस्तर क्रमश: ”100 फीसदी और 90 फीसदी” भर चुके हैं।

आदेश के मुताबिक, ”इसलिए बिस्तर क्षमता में और बढ़ोतरी के लिए कोविड-19 से जुड़ी चिकित्सा मुहैया कराने वाले सभी नर्सिंग होम और निजी अस्पताल को निर्देश दिया जाता है कि अपने आईसीयू बिस्तर और वार्ड बिस्तर का 80 प्रतिशत कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित रखें।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के करीब 25,500 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में संक्रमण की दर 30 फीसदी हो गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार ने केंद्र से आग्रह किया है कि कोविड-19 रोगियों के लिए पर्याप्त बिस्तर और ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com