ब्रेकिंग:

असलहे की बट से महिला को घायल कर गहने लूटे, पुलिस ने शुरू की जांच

अमेठी। भाई के साथ वापस लौट रही महिला को असलहे की बट से घायल कर बदमाशों ने लाखों के गहने लूट लिए। घटना के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घायल महिला को सीएचसी ले जाया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के खदरी मधुपुर निवासी रेखा सिंह पत्नी सुशील सिंह अपनी रिश्तेदारी प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के चहेनी गांव गई थी। वहां से वह अपने भाई हर्षित के साथ बाइक से घर वापस आ रही थी। रास्ते में देवरसा गांव के पास दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। हर्षित के बाइक न रोकने पर एक युवक ने उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी।

बाइक रुकते ही युवक महिला के गहने छीनने लगे। महिला के विरोध करने पर युवकों ने उसके सिर पर असलहे की बट से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई और बाइक से गिर गई। महिला के गिरते ही बदमाशों ने उसके गले में पड़ा मंगलसूत्र, जंजीर व कान की बाली निकाल ली और असलहा लहराते हुए किठावर की ओर भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद पीड़िता ने डायल 100 पर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सीएचसी में इलाज कराने के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी। इस संबंध में एसओ विश्वनाथ यादव ने बताया कि मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com