ब्रेकिंग:

असम: बारिश और बाढ़ का कहर जारी, देखते-देखते ब्रह्मपुत्र नदी में समा गई स्कूल की बिल्डिंग

असम: बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. इसकी वजह से 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मोरीगांव जिले से एक वीडियो सामने आया है जहां एक स्कूल की बिल्डिंग शुक्रवार को ब्रह्मपुत्र नदी  में समा गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेंगागुरी क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल की एक बिल्डिंग कुछ ही सेकेंडों में पानी में बह गई. ब्रह्मपुत्र नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से हालात और भी खराब होते जा रहे हैं. असम में ब्रह्मपुत्र नदी के अलावा डिकहाउ, धनसिरी, जिया भराली, पुथिमारी और बेकी नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक असम के 33 जिलों में से 25 जिलों में करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. आने वाले समय में जितनी अधिक बारिश होगी, उतने ही हालात खराब होते जाएंगे. अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों को 68 राहत केंद्रों में शिफ्ट किया गया है. बारपेटा जिले में तो हालात ज्यादा खराब हैं. यहां 5 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. असम में आने वाले 48 घंटों में और बारिश होने की संभावना है. इस बीच मोरीगांव जिले से एक वीडियो सामने आया है जहां एक स्कूल की बिल्डिंग शुक्रवार को ब्रह्मपुत्र नदी  में समा गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेंगागुरी क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल की एक बिल्डिंग कुछ ही सेकेंडों में पानी में बह गई.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com