गुवाहाटी: असम कांग्रेस के नेता देबब्रत सैकिया ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को बीजेपी छोड़ने और उनकी पार्टी के समर्थन से नई सरकार बनाने की पेशकश की. उधर, असम गण परिषद (अगप) ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक रद्द किये जाने पर वह बीजेपी के साथ गठबंधन बहाल कर सकती है. असम विधानसभा में नेता विपक्ष सैकिया ने यहां एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, “विरोध प्रदर्शनों को बढावा दे रहे नागरिकता संधोधन विधेयक के चलते राज्य में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर सर्बानंद सोनोवाल को भाजपा छोड़ देनी चाहिये और कम से कम अपने 40 विधायकों के साथ ही बाहर आ जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘‘हम सोनोवाल को ही फिर से असम का मुख्यमंत्री बनवा देंगे. 126 सदस्यीय सदन (विधानसभा) में हमारे पास 25 विधायक हैं.
हम नयी सरकार बनाने के लिए अगप और अन्य दलों का समर्थन ले सकते हैं” बता दें कि विधानसभा में भाजपा के 61, कांग्रेस के 25, अगप के 14, एआईयूडीएफ के 13, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 12 विधायक हैं. असम विधानसभा में नेता विपक्ष सैकिया ने यहां एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, “विरोध प्रदर्शनों को बढावा दे रहे नागरिकता संधोधन विधेयक के चलते राज्य में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर सर्बानंद सोनोवाल को भाजपा छोड़ देनी चाहिये और कम से कम अपने 40 विधायकों के साथ ही बाहर आ जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘‘हम सोनोवाल को ही फिर से असम का मुख्यमंत्री बनवा देंगे. 126 सदस्यीय सदन (विधानसभा) में हमारे पास 25 विधायक हैं. हम नयी सरकार बनाने के लिए अगप और अन्य दलों का समर्थन ले सकते हैं”