हरियाणा: गन्नौर क्षेत्र के गांव राजलूगढ़ी में अवैध संबंधों का विरोध करने पर महिला ने प्रेमी और उसके परिजनों संग मिलकर चचिया ससुर की पीटकर हत्या कर दी। महिला ने पति से झगड़ा होने पर प्रेमी को फोन करके अपने घर बुला लिया था, जिसके साथ प्रेमी की मां और साथी भी वहां आ गए थे। सभी ने मिलकर महिला के पति, सास, चचिया ससुर पर हमला कर दिया, जिसमें चचिया ससुर की मौत हो गई और पति व सास घायल हो गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
इसके बाद पुलिस ने घायल पति की शिकायत पर पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी की मां समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं इस घटना के बाद महिला व उसका प्रेमी गांव से फरार हो गए हैं। राजलूगढ़ी के रहने वाले नरेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी अंजू के गांव के ही कुलदीप उर्फ कल्दू के संग अवैध संबंध थे। कुलदीप और अंजू के संबंधों के बारे में उसे व परिवार के सभी लोगों को जानकारी थी। वह इसका विरोध करते थे तो कुलदीप उसे व परिजनों को धमकी देकर अंजू के पास आता था। इस बात को लेकर ही शुक्रवार की रात उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बारे में अंजू ने फोन करके कुलदीप को बता दिया और उसे अपने घर बुला लिया।
कुलदीप अपनी मां व अन्य दो साथियों के साथ घर में घुस गया और वहां सामने बैठे उसके चाचा संजय व मां मूर्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहां शोर सुनने पर नरेंद्र भी कमरे से बाहर निकलकर आया और वह अपने चाचा व मां को बचाने लगा तो उस पर भी हमला कर दिया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद कुलदीप अपनी मां, साथियों व उसकी पत्नी अंजू को लेकर फरार हो गया। नरेंद्र घायल हालत में अपने चाचा को लेकर गन्नौर के सामुदायिक अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने संजय के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद नरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी अंजू, कुलदीप व उसकी मां समेत अन्य दो के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनको काफी समय पहले अपनी पत्नी व कुलदीप के संबंधों के बारे में पता चला था तो उसने उसी समय इसका विरोध किया। लेकिन उसकी पत्नी ने कुलदीप को इस बारे में बता दिया और वह विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।
वह उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था और उनके सामने भी पत्नी से मिलने के लिए आता था। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, इस कारण वह डरकर चुप रहते थे। नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में यह भी कहा है कि घर में रात के समय कई बार तेज आवाज हुई थीं, जिससे उसे शक है कि उन पर फायरिंग भी की गई है। नरेंद्र की शिकायत पर कुलदीप उर्फ कल्दू, कुलदीप की मां व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि कुलदीप आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।