ब्रेकिंग:

अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पचास हजार के इनामी समेत छह शराब तस्कर गिरफ्तार

आजमगढ़। डीआइजी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एंटी एक्टार्शन व सिधारी थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चंडेश्वर स्थित जेल के पीछे छापा मारकर 50 हजार रुपये के इनामी समेत छह शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से दस लाख रुपये के अवैध शराब, दो स्कार्पियों, 18 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड, सिम, दो डीएल, एक-एक फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड, पासबुक, हिसाब किताब का एक रजिस्टर बरामद किया। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बाराबंकी आदि जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद जिले में भी पुलिस अवैध शराब कारोबारियों की तलाश में जुटी हुई थी।

मुखबिर की सूचना पर सिधारी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अयोध्या तिवारी, एंटी एक्टर्शन टीम के प्रभारी बीके सिंह, हेड कांस्टेबिल श्याम सुंदर सिंह, नथुनी सिंह, कांस्टेबिल जसबीर सिंह समेत अन्य लोगों की संयुक्त टीम ने चंडेश्वर जेल के पीछे छापा मारकर 50 हजार रुपये के इनामी शराब माफिया धर्मेंद्र मौर्य पुत्र शिवकुमार मौर्य ग्राम कहिनौर थाना सरायलखंसी (मऊ) निवासी के अलावा पांच अन्य शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार अन्य शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए शराब तस्करों में धर्मेंद्र के अलावा अभिमन्यु उर्फ मन्ना यादव पुत्र रामजीत यादव ग्राम बड़ागांव, प्रदीप कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह ग्राम पखईपुर, रामप्रवेश यादव पुत्र उजागीर यादव ग्राम रस्तीपुर सभी थाना सरायलखंसी (मऊ) व राजू मौर्य पुत्र भानू मौर्य ग्राम पलिया थाना रानीपुर (मऊ), नीरज कुमार पुत्र जीत बहादुर, ग्राम अहेली किशुनपुर थाना बेवाना (अंबेडकर नगर) के निवासी हैं। वहीं फरार शराब तस्करों में अजय कुमार सिंह पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह ग्राम मोहमदपुर बन थाना कासिमाबाद (गाजीपुर), रणजीत सिंह पुत्र गिरीशचंद सिंह ग्राम कोलौरा थाना मोहम्मदाबाद गोहना, फिरोज पुत्र अज्ञात ग्राम गजियापुर थाना मधुबन, अनंत मौर्य पुत्र रणधीर मौर्य ग्राम पलिया थाना रानीपुर जनपद (मऊ) के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से हरियाणा की बनी बेस्टो व बांबे विस्की के 192 पेटी (2360 बोतल) अवैध शराब, दो ड्रमों में भरा हुआ सौ लीटर रेक्टीफाइड स्पिरिट बरामद किया। बरामद कि गए शराब की कीमत पुलिस ने दस लाख से अधिक का होना बताया है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com